Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बम बनाते वक्त हुआ बड़ा धमाका, दो की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

Blast

Blast

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के मानिकचक के गोपालपुर इलाके में रविवार के तड़के जोरदार धमाका (Explosion) हुआ। इस धमाके में दो लोगों की मौत (Death) हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गये हैं। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार बम धमाके (Bomb Blast) से पूरा इलाका थर्रा गया था। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची। वहां से दो लोगों को गंभीर हालत में जख्मी पाया, जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों की चिकित्सा में अस्पताल में चल रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गोपालपुर (Gopalpur) के एक बगीचे में देर रात से बम बनाने का काम चल रहा था। तभी यह धमाका हुआ और दो लोगों की मौत हो गई।

विस्फोट स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बम बनाने वाले उपकरण कहां से आए, कितने लोग शामिल थे और इनका मकसद क्या था? पुलिस स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि घटना के वक्त वहां कोई और मौजूद था या नहीं।

‘नापाक’ हरकत, चचवाल और मंगूचक में दिखे पाकिस्तान के ड्रोन

गौरतलब है कि इस विस्फोट से राज्य में कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है। पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। सवाल यह भी उठता है कि आखिर कैसे बम बनाने वाले उपकरणों के साथ गिरोह सबका ध्यान भटकाकर इतनी दूर तक जा सकता है।

गौरतलब है कि बोगटुई नरसंराह के बाद साल की शुरुआत में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बम और हथियार बरामद करने के लिए पूरे राज्य में छापेमारी करने का आदेश दिया था। इसके बाद से आए दिन बम और हथियार बरामद होने की घटनाएं सामने आती रही हैं।

Exit mobile version