पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर 5 बड़े एक्शन ले लिए। जिसके बाद गुरुवार को पाकिस्तान पर इसका बड़ा असर देखने को मिला है। खासकर कराची पूरी तरह से धराशाई होता हुआ दिखाई दिया। वास्तव में पहलगाम में हुए आतंकी घटना के बाद भारत ने 5 प्रमुख फैसले लिए हैं। जिसमें सिंधु जल संधि को खत्म करना, वाघा बॉर्डर को बंद करना, सार्क वीजा छूट को बंद करना आदि शामिल है। इन फैसलों के बाद पाकिस्तान के शेयर बाजार (Stock Market) में बड़ी गिरावट देखी गई। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान का शेयर बाजार खुलने के 5 मिनट के भीतर 2500 अंकों से ज्यादा धराशाई हो गया। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पाकिस्तान के शेयर बाजार में किस तरह के आंकड़े देखने को मिले हैं।
5 मिनट में 2,500 अंक टूटा शेयर बाजार (Stock Market)
स्थानीय शेयर बाजारों (Stock Market) ने भारत द्वारा दशकों पुराने जल-बंटवारे के समझौते, सिंधु जल संधि को अचानक निलंबित करने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। आक्रामक कूटनीतिक कदमों के साथ, भारत ने वाघा सीमा को बंद कर दिया, पाकिस्तानी रक्षा कर्मियों को निष्कासित कर दिया, और पाकिस्तानी नागरिकों के लिए SAARC वीजा छूट को समाप्त कर दिया।
अब मिट्टी में मिलाने का वक्त आ गया है… मधुबनी से आतंकियों को PM मोदी की चेतावनी
क्षेत्रीय अस्थिरता और संभावित प्रतिशोधात्मक उपायों के डर से निवेशकों की ओर से रिस्क कम करने के कारण इंडेक्स खुलने के पहले 5 मिनट के भीतर लगभग 2,565 अंक गिर गया और 114,740.29 अंकों पर आ गया। अगर बात मौजूदा समय की करें तो कराची स्टॉक एक्सचेंज 1260 अंक यानी एक फीसदी से ज्यादा की गिराव के साथ 1,15,960 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
पाकिस्तान की इन कंपनियों में गिरावट
कमर्शियल बैंकों में 699.02 अंक, तेल और गैस कंपनियों में 312.76 अंक, सीमेंट में 240 अंक, इंवेस्टमेंट बैंक / इंवेस्टमेंट कंपनियां / सिक्योरिटीज कंपनियां के शेयरों में 215.98 अंक, और खाद कंपनियों के शेयरों में 215.57 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। सबसे ज्यादा नुकसान वाली कंपनियों की बात करें तो बीडब्ल्यूसीएल 10 फीसदी क गिरावट देखने को मिली है।
वहीं दूसरी ओर एजीएल के शेयर 8.40 फीसदी गिरावट देखी गई। ईएफयूजी में 8.38 फीसदी, जीएडीटी में 5.91 फीसदी और पीओएमएल के शेयर में 5.38 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।