पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया है।
उन्होंने बताया कि किसानों का 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा। साथ ही भूमिहीन मजदूरों के कर्ज भी माफ होंगे। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार कर्जदार किसानों के खातों में 2 हजार करोड़ रुपये जमा करवाएगी। ये रकम अगले 10 से 15 दिन में पहुंच जाएगी।
उन्होंने बताया कि सरकार ने श्री भगवत गीता और रामायण पर अध्ययन केंद्र स्थापित करने का भी फैसला किया है। ये अध्ययन केंद्र पटियाला में स्थापित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि आजकल पंजाबी संगीत और फिल्म की विरासत को बचाने और उसे बढ़ावा देने के लिए एक फिल्म और टेलीविजन काउंसिल बनाने का फैसला लिया गया है, जिसका गठन 10 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा।
कोरोना के बढ़ते केसों के बीच इस प्रांत में फिर लगा सबसे बड़ा लॉकडाउन
शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने को राजनीति से प्रेरित होने के आरोपों को सीएम चन्नी ने खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि मामला राजनीति से प्रेरित नहीं है और ना ही इसके पीछे कांग्रेस है। ये मामला साल 2013 में सामने आए सिंथेटिक ड्रग तस्करी के मामले के आधार पर दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एक एसटीएफ बनाई गई थी जिसमें बिक्रम मजीठिया का नाम सामने आया था। आरोपी जगदीश सिंह भोला ने बिक्रम मजीठिया का नाम लिया था। जगदीश भोला ने कहा था कि सिंथेटिक ड्रग का सरगना बिक्रम मजीठिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने भी बिक्रम मजीठिया से पूछताछ की थी।