नई दिल्ली। बेंगलुरु में आयोजित लोकतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। एक अज्ञात व्यक्ति मंच पर बैठे मुख्यमंत्री के पास पहुंचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सतर्क सुरक्षा कर्मियों ने उसे कुछ ही इंच की दूरी पर रोक लिया। शख्स सामने बैठा था और अचानक कूद कर मंच पर पहुंच गया। घटना के तुरंत बाद स्थिति को काबू में कर लिया गया, और कार्यक्रम बिना किसी अन्य व्यवधान के जारी रहा।
घटना के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि व्यक्ति सीधे वहीं कूदा था जहां सीएम सिद्दारमैया (CM Siddaramaiah) बैठे थे, लेकिन सीएम के पीछे एक सुरक्षा कर्मी खड़ा था जोकि व्यक्ति के मंच पर कूदने से पहले ही सतर्क हो गया था और भांप गया था कि यह व्यक्ति मंच पर कूदने वाला है।
#WATCH | Bengaluru: There was an alleged security breach during an event of Karnataka CM Siddaramaiah. An unidentified person ran towards the stage where CM Siddaramaiah was present, but he was stopped by the police pic.twitter.com/668Ks4ICXt
— ANI (@ANI) September 15, 2024
इसी के चलते सुरक्षाकर्मी पहले ही सीएम (CM Siddaramaiah) के आगे आकर खड़ा हो गया, जिससे सीएम भी हैरान हुए और सुरक्षा कर्मी को देखने लगे, इतने में ही पलक झपकते ही व्यक्ति ने मंच पर छलांग लगा दी, लेकिन व्यक्ति के मंच पर कूदते ही उसे सुरक्षा कर्मियों ने दबोच लिया।
हालांकि, व्यक्ति बस सीएम (CM Siddaramaiah) से कुछ ही इंच दूर रह गया था। उस के हाथ में एक शॉल भी था जो उसने सीएम की तरफ फेंकना चाहा, लेकिन सुरक्षा कर्मी ने उस शॉल को भी पकड़ लिया।
अग्निपरीक्षा के लिए तैयार, 2 दिन बाद दूंगा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, केजरीवाल का बड़ा ऐलान
सीएम सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) को इस घटना में किसी तरह की कोई चोट नहीं आई, वो व्यक्ति उन तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाया, लेकिन स्टेज पर बैठे सारे लोग एक दम से यह सब देखते ही हैरान हो गए।