न्यूयॉर्क। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के डेलावेयर में स्थित घर के निकट शनिवार को एक छोटा विमान गलती से निषिद्ध हवाई क्षेत्र में घुस गया, जिसके चलते बाइडेन और उनकी पत्नी को कुछ देर के लिए बाहर निकाल लिया गया। व्हाइट हाउस (White House) और खुफिया सेवा ने यह जानकारी दी।
व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडेन और उनके परिवार को कोई खतरा नहीं है और ऐहतियाती कदम उठाए गए हैं। स्थिति के आकलन के बाद बाइडेन और उनकी पत्नी जिल कोरेहोबोथ बीच (Rehoboth Beach, Delaware) पर स्थित घर में वापस भेज दिया गया।
खुफिया सेवा ने एक बयान में कहा कि विमान को तुरंत प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र से बाहर निकाल लिया गया। वहीं, मामले में यूएस सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिल्मी ने कहा, ‘पायलट उचित रेडियो चैनल पर नहीं था। पायलट ने फ्लाइट गाइडेंस का पालन भी नहीं किया। विमान को तुरंत प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र से बाहर निकाल लिया गया।’
जो बाइडेन (Joe Biden) की सुरक्षा में चूक
बता दें कि निषिद्ध हवाई क्षेत्र में एक विमान का घुसना वाकई अमेरिकी राष्ट्रपति (Joe Biden) के लिए चिंता का विषय है। बाइडेन और उनके परिवार पर भले ही को कोई आंच नहीं आई लेकिन सुरक्षा में चूक तो ये बड़ी थी। वैसे ही इन दिनों अमेरिका में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। सुपरपावर देशों के अलग अलग हिस्सों से गोलीबारी की घटना की खबरें सामने आती रहती हैं।
हापुड़ हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 12, जांच के लिए बनी कमेटी
राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने गुरुवार रात राष्ट्र के नाम संबोधन में संसद से बंदूक नियंत्रण की दिशा में प्रभावी कदम उठाने का आग्रह किया। उन्होंने सांसदों से देश में एक के बाद एक गोलीबारी की घटनाओं के मद्देनजर हथियारों की बिक्री की सीमा लागू करने पर विचार करने को कहा।