Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले में घुसी भाजपा विधायक की गाड़ी

सीएम योगी cm yogi

सीएम योगी

योगी आदित्यनाथ की फ्लीट में भाजपा विधायक की कार घुसने से हड़कंप मच गया। योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रयागराज के दौरे पर हैं। दोपहर 12 बजे वह राजकीय हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे। इसके बाद कोविड से संबंधित सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा करने के लिए परेड मैदान स्थित आईट्रिपलसी सभागार में पहुंचे।

इसी दौरान चायल कौशाम्बी के भाजपा विधायक संजय गुप्ता की गाड़ी मुख्यमंत्री के फ्लीट में घुस गई। इससे सीएम की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों में हड़कंप मच गया। एडीजी प्रेम प्रकाश ने भाजपा विधायक की गाड़ी का चालान कर दिया। जिस समय गाड़ी सीएम के फ्लीट में घुसी उस समय विधायक गाड़ी से उतरकर सभागार में चले गए थे।

CM योगी के मुख्य फ्लीट का ड्राइवर हुआ कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। बृहस्पतिवार को 1129 लोग संक्रमित पाए गए जबकि, चार लोगों की मौत हो गई। मरीजों में कई शिक्षक, स्वास्थ्य कर्मी और अधिकारी भी शामिल हैं। दूसरी ओर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज में हैं।

जिले में जिस तरह कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, उसके मुकाबले संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बेहद कम है। बृहस्पतिवार को 152 लोगों ने कोरोना को मात दी। इसे देखते जांच का दायरा बढ़ाया गया है।

यूपी में 50 फीसदी कर्मचारी करेंगे काम : योगी आदित्यनाथ

हालांकि इसी के अनुपात में मरीज भी बढ़े हैं। बेली और एसआरएन कोरोना मरीजों से फुल हो चुके हैं। रेलवे अस्पताल भी कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित कराया जा रहा है। इसके अलावा कालिंदीपुरम स्थित पीएम आवास को भी आरक्षित करने की तैयारी चल रही है।

Exit mobile version