Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राखी से हुई बहुत बड़ी गलती, शो शुरू होने से पहले बताया विनर

Big mistake made by Rakhi, told the winner before the start of the show

Big mistake made by Rakhi, told the winner before the start of the show

छोटे पर्दे का सबसे चर्चित रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11′ पिछले एक महीने से सुर्खियों में हैं। बता दे अब कंटेस्टेंट्स केप टाउन से शूटिंग के बाद वापस लौट रहे हैं। लेकिन अब हाल ही में राखी सांवत ने शो को लेकर कई बड़े खुलासे किये हैं। जैसा कि हम सब जानते हैं कि शो अभी शुरू नहीं किया गया हैं। ऐसे में राखी ने गलती से पपराजी के सामने खतरों के खिलाड़ी विनर का नाम बोल गईं। अब ये तो नहीं पता कि राखी सावंत को ये बात किसी पुख्ता सोर्स से पता चली या उनका तुक्का है पर शो के विनर को लेकर चर्चे शुरू हो गए हैं।

कमल हासन ने वीडियो कॉल कर अपने फैन को दिया सरप्राइज, बोले

जैसा कि हम जानते हैं कि राखी सावंत पपराजी की फेवरिट हैं। जिम और कॉफी शॉप के बाहर फोटोग्राफर्स अक्सर उनको घेर लेते हैं। पैप्स से बातचीत का उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 11 के विनर का नाम बताया है। राखी बोलती हैं, सब लोग आ गए? सभी का स्वागत है। राहुल वैद्य वेलकम। श्वेता वेलकम और कौन था? इस पर कोई अर्जुन बिजलानी का नाम लेता है। अर्जुन का नाम सुनकर राखी कहती हैं, अर्जुन बिजलानी। अर्जुन बिजलानी जीत गया ना? हां वही जीत गया। मंगलवार को खतरों के खिलाड़ी के कई लोग एयरपोर्ट पर देखे गए। वरुण सूद और उनकी गर्लफ्रेंड का प्यारभरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल था। वहीं श्वेता तिवारी और राहुल वैद्य का स्वागत एयरपोर्ट के पेट डॉग रामपाल ने किया।

 

 

Exit mobile version