Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से दो सप्ताह से अंधेरे में रह रहे ग्रामीण

Power

Power

मिर्जापुर। जमालपुर क्षेत्र के चैनपुरा गांव में विद्युत (Electricity) विभाग का 25 केवीए का ट्रांसफार्मर जल जाने से पिछले दो सप्ताह से ग्रामीणों की रात अंधेरे में गुजर रही है। दरअसल, ओवरलोड के चलते गत छह अगस्त को ट्रांसफार्मर धूं-धूं कर जल गया था।

ग्रामीणों ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। दो सप्ताह बाद भी अब तक ट्रांसफार्मर न लगाए जाने से ग्रामीणों को उमसभरी गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि जमालपुर विद्युत (Electricity) उपकेंद्र पर अवर अभियंता को ट्रांसफार्मर जलने की सूचना दी जा चुकी है। लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही से लोगों को मुसीबत उठानी पड़ रही है। बिजली न रहने से ग्रामीणों के आवश्यक कार्य ठप हो गए हैं। मोबाइल चार्ज करने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने विद्युत विभाग (Electricity Department) के कर्मचारियों पर जान-बूझकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। ग्रामीण अरूणेश बिंद, रमेश कुमार, रामलाल, राजेश बिंद, परमेश्वर बिंद, राजेंद्र मौर्य, मुरारी बिंद ईत्यादि ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कराया और ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कर नया ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की।

Exit mobile version