देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2021 के बचे हुए 31 मैचों का आयोजन सितंबर के तीसरे हफ्ते में यूएई में हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए 31 मुकाबलों को 3 हफ्ते में खत्म कराया जाएगा, जिसमें 10 डबल हेडर मुकाबले भी शामिल हैं। इसके मुताबिक, BCCI का कहना है कि 3 हफ्ते का विंडो इन 31 मैचों के आयोजन कराने के लिए काफी है।
शुरू हुई टाइगर 3 को लेकर फैंस की दीवानगी, मेकर्स ने साझा किया दमदार पोस्टर
‘पीटीआई’ के मुताबिक, बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि लीग के शुरू होने की तारीख स्टेकहोल्डर को 18 से 20 सितंबर बताई गई है। 18 सितंबर शनिवार है, वहीं 19 सितंबर रविवार है। लिहाजा, बोर्ड लीग को इन्हीं तारीख से शुरू करना चाहेगा। इसी तरह फाइनल 9 या 10 अक्टूबर को हो सकता है। आईपीएल 2021 को इस महीने की शुरुआत में बायो बबल में ज्यादा केस आने की वजह से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। स्थगित होने से पहले टूर्नामेंट के 29 मैच खेले जा चुके थे।