नई दिल्ली। Electric Scooter :भारत में जब भी एक लोकप्रिय स्कूटर की बात होती है, तो वेस्पा को लेकर लोग काफी उत्साहित होते हैं। फिलहाल कंपनी इस स्कूटर के इलेक्ट्रिक अवतार पर काम कर रही है। जिसे पियाजियो इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान इस साल की शुरुआत में पेश किया था। हालांकि उस समय कंपनी ने भारत में इस स्कूटर की लांचिंग पर इंकार कर दिया था।
ASEAN बैठक में बोले राजनाथ, बायोटेरियोरिज्म खतरे से बचने के प्रयास करने होंगे
वहीं अब मीडिया से बातचीत के दौरान कंपनी के अधिकारी ने पुष्टि की है कि वेस्पा इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लाॅन्च किया जाएगा। हालाँकि यह वेस्पा का इलेट्रिक अवतार नहीं होगा। यानी ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान जो मॉडल देखने को मिला उसके बजाय इतालवी दोपहिया निर्माता विशेष रूप से भारत के लिए डिज़ाइन किए गए नए माॅडल को तैयार करेगी।