आज आईपीएल (IPL) के 14वें सीजन की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) पहले ही पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। जिसके बाद चेन्नई ने ऑस्ट्रेलिया के ही जेसन बेहरेनडोर्फ को अपनी टीम में शामिल कर लिया है.
आज से शुरू होगी ऑरेंज कैप की जंग, किसके हाथ लगेगी कैप
बता दे तेज गेंदबाज बेहरेनडोर्फ (Jason Behrendorff) करियर में दूसरी बार आईपीएल खेलते नजर आएंगे। इससे पहले 2019 में भी वो मुंबई इंडियंस के लिए भी आईपीएल खेल चुके हैं।
बेहरेनडोर्फ (Jason Behrendorff) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 11 वनडे और 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टी20 क्रिकेट में 7 और वनडे क्रिकेट में 16 विकेट लिए है. आईपीएल की बात करें तो उन्होंने 5 मैचों में 5 विकेट लिए हैं.