Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सलमान के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी, फिल्म राधे की रिलीज डेट आई सामने

Big news for fans of Salman, the release date of the film Radhe came out

Big news for fans of Salman, the release date of the film Radhe came out

कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देश को परेशान कर दिया है। ऐसे में छोटी-बड़ी सभी फिल्मों की रिलीज डेट के टल जाने से तमाम निर्माता बेहद परेशान हैं‌। अब सलमान खान की फिल्म ‘राधे’को लेकर निर्माता परेशान है कि फिल्म को कैसे बड़े पर्दे पर दिखाए। हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ को लेकर एक नई खबर सामने आई है।

पिछले साल कोरोना की वजह से ईद पर नहीं रिलीज हो सकी फिल्म ‘राधे’ को सिनेमाघरों में रिलीज करने को लेकर सलमान खान ने एक नया रास्ता निकाला है। राधे’ सिनेमाघरों के साथ साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म और तमाम डीटीएच प्लेटफॉर्म्स पर भी एक साथ रिलीज की जाएगी। ‘राधे’ फिल्म के ओटीटी राइट्स जी5 के पास हैं और ‘राधे’ को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतारे जाने की चर्चा के बीच सलमान खान ने साफ किया था कि फिल्म को पहले सिनेमाघरों में ही रिलीज किया जाएगा।

सोनू के बाद साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी भी आए लोगों की मदद के लिए आगे

उल्लेखनीय है कि सलमान खान-दिशा पाटनी स्टारर और प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी ‘राधे’ सिनेमाघरों के साथ साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तो आएगी मगर एक अलग अंदाज में।  दरअसल, इस ‘पेपर व्यू’ मॉडल के तौर पर जीप्लेक्स और तमाम डीटीएच चैनलों पर एक साथ स्ट्रीम किया जाएगा जहां फिल्म देखने के लिए हर दर्शक को निश्चित रकम चुकानी होगी और उसके बाद ही इस फिल्म को स्ट्रीम किया जा सकेगा‌। इसके अलावा देश विदेश में जहां-जहां पर सिनेमाघर खुले हैं, वहां के सिनेमाघरों में 13 मई को फिल्म ‘राधे’ को रिलीज करने का बड़ा फैसला लिया गया है।

राधे’ को मिडिल ईस्ट, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, नॉर्थ अमेरिका, सिंगापुर समेत दुनिया के 40 देशों में रिलीज किया जाएगा। इसी के साथ पिछले साल कोरोना महामारी के बाद ‘राधे’ पहली ऐसी हिंदी फिल्म होगी जो यूरोप के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

 

Exit mobile version