आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। आईपीएल की तीन ऐसी टीमें जो अभी भी इसके ख़िताब से वंचित हैं। आज हम उन्हीं में से एक टीम की बात कर रहे हैं। जी हाँ आज हम आरसीबी के फैंस के लिए खुशखबरी लाए है। रविवार को आरसीबी और केकेआर की टीम के बीच होने वाले महामुकाबले से पहले टीम के हरफनमौला खिलाड़ी डैनियल सैम्स की आरसीबी के बायोबबल में एंट्री हो गई है, जिसका मतलब है कि वह रविवार को होने वाले मैच में टीम के लिये उपलब्ध रह सकते हैं। डैनियल सैम्स 7 अप्रैल को कोरोना वायरस की रिपोर्ट में पॉजिटिव पाये गये थे जिसके बाद उन्हें मेडिकल फैसिलिटी में क्वारंटीन कर दिया गया था।
KKR को मात देकर IPL में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी विराट टीम
आरसीबी ने खुद शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी शेयर करते हुए बताया कि लगातार 2 कोरोना टेस्ट में नेगेटिव आने के बाद डैनियल सैम्स को आरसीबी के बायोबबल में प्रवेश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि डैनियल सैम्स को आरसीबी की टीम ने नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड किया था जो कि 3 अप्रैल को भारत पहुंचे थे, हालांकि 7 अप्रैल को कोरना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया था।
टेलीग्राम ने यूजर्स के लिए लान्च किए वेब ऐप, जानिए क्या मिलेगी नई सुविधा
आरसीबी ने अपने बयान में कहा,’डैनियल सैम्स अब क्वारंटीन से बाहर आ गये हैं और बायोबबल में टीम से जुड़ गये हैं। वह लगातार दो कोरोना वायरस रिपोर्ट में नेगेटिव आये हैं। आरसीबी की मेडिकल टीम लगातार उनके संपर्क में बनी हुई थी और बीसीसीआई प्रोटोकॉल्स का ध्यान रखते हुए उन्हें टीम से जुड़ने के लिये फिट घोषित कर दिया गया है।’