Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बड़ा रेल हादसा टला, रायबरेली में चटकी रेल की पटरी से गुजरी नौचंदी एक्सप्रेस

Cracks in rail tracks

चटकी रेल की पटरी से नौचंदी गुजरी

सर्दी का मौसम आते ही रेल की पटरियों के चटकने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। ऐसे ही उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टल गया।

शुक्रवार को रामचंद्रपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी के जोड़ में क्रैक आने के कारण कासन लगा दिया गया।

दरअसल, रायबरेली- प्रयागराज  रेलखंड पर ऊंचाहार और लक्ष्मणपुर के बीच रामचंद्रपुर स्टेशन पड़ता है। बताते हैं कि पेट्रोलिंग के दौरान कर्मचारियों ने सुबह करीब 5:00 बजे स्टेशन के निकट पटरी के जोड़ में क्रेक देखा।

क्रिसमस पर छाया ‘छिपकलियों’ की बारिश का खतरा, प्रशासन ने जारी की चेतावनी

इसके बाद जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। रेल अफसरों ने तत्काल कासन लगा दिया। फिर कासन पर ही धीमी रफ्तार में नौचंदी एक्सप्रेस को निकाला गया।

वरिष्ठ खंड अभियंता रेल पथ मोहम्मद सईद ने बताया कि पटरी में बिल्ड क्रैक आया है। कर्मचारियों की सक्रियता से समय पर इसका पता चल गया। कासन पर ट्रेनों का संचालन हो रहा है। शाम 4:00 बजे तक मरम्मत के बाद यातायात पहले की तरह सामान्य हो जाएगा।

Exit mobile version