नई दिल्ली। देशभर में कोरोना महामारी का आतंक अभी भी बना हुआ है, इस बीच बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18,346 नए केस सामने आए हैं। जबकि बीते 24 घंटों के चलते कोरोना वायरस से 29,639 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौटे हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 3,31,50,886 हो गया है। वहीं, सक्रीय मामलों का आंकड़ा देश में फिलहाल 2,52,902 है, जो कुल मामलों का 0.75 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में रिकवरी रेट अब 97.93 प्रतिशत हो गया है।
इस बीच मंत्रालय ने जानकारी दी है कि, भारत में दैनिक पॉजिटिव दर 1.61 फीसदी है, जो बीते 36 दिनों से 3 फीसदी से कम है। जबकि इस हफ्ते की पॉजिटिव दर 1.66 फीसदी है, जो 102 दिनों से 3 फीसदी से नीचे बनी हुई है। बता दें कि, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 18,346 नए मामलों और 263 मौतों में केरल से सामने आए 8,850 नए मामले और 149 मौतें भी शामिल हैं।
शेयर बाजार: सेंसेक्स 72 अंक नीचे खुला, निफ्टी में भी आई गिरावट
वही, बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में 263 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब 4,49,260 हो गई है। वहीं कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 3,38,53,048 हो गया है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया कि, भारत में सोमवार को कोरोना संक्रमण के लिए 11,41,642 नमूनें टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग की संख्या अब 57,53,94,042 हो गई है। बता दे कि, अभी तक देशभर से कोरोना वायरस पूरी तरह से ख़त्म नहीं हुआ है इसलिए अभी भी सावधानी बरते जाने की आवश्यकता है।