नई दिल्ली। देश में ईंधन मूल्यों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी जारी है। इसके बीच मेघालय से अच्छी खबर आई है। बता दें कि राज्य सरकार ने पहले दो रुपये लीटर दाम कम किए थे। मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 5.40 रुपये और डीजल के दाम में 5.10 रुपये लीटर की कमी की गई है। दामों में जिलों के स्थानीय करों के अनुसार थोड़ा फर्क हो सकता है। यह घोषणा मुख्यमंत्री कॉनराड कोंगकल संगमा ने की है।
In addition to the previous rebate of Rs 2 per litre, the Government has decided to reduce the petrol price further by Rs 5.4 per litre and diesel by Rs 5.1 per litre to offer relief to consumers of Meghalaya with slight variations in other Districts: Meghalaya CM
(file photo) pic.twitter.com/UaWATEAUbD— ANI (@ANI) February 16, 2021
पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों पर नीतीश कुमार ने दिया बड़ा बयान
मेघालय सरकार अब तक दो चरणों में कुल ईंधन के दाम सात रुपये कम कर चुकी है। इससे राज्य के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। राज्य में व्यावसायिक वाहनों के मालिक व चालक महंगे ईंधन के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। कीमतें घटाए जाने से अब आंदोलन खत्म किया जा सकता है। मुख्यमंत्री संगमा ने कहा कि राज्य सरकार ने ईंधन पर कर से राज्य सरकार की कमाई होती है। कीमतें कम करने से सरकार को वित्तीय अड़चनें आएंगी, लेकिन जनता को राहत मिलेगी।
वैट घटाकर दी राहत
मेघालय सरकार ने जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल पर वैट 31.62 प्रतिशत या 17.60 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 20 प्रतिशत या 15 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। इसी तरह डीजल पर वैट 22.59 प्रतिशत या 12.50 रुपये से घटाकर 12 प्रतिशत या 9 रुपे प्रति लीटर कर दिया है।
शिलांग में पेट्रोल 91 से घटकर 85.86 रुपये
संगमा ने बताया कि अब राजधानी शिलांग में पेट्रोल 91.26 रुपये प्रति लीटर से घटकर 85.86 रुपये हो जाएगा। इसी तरह डीजल के दाम 84.23 रुपये प्रति लीटर से घटकर 79.13 रुपये हो जाएंगे।