Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नीरव मोदी को बड़ी राहत, भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने की मिली अनुमति

Nirav Modi

Nirav Modi

लंदन हाईकोर्ट ने सोमवार को भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी को मानसिक स्वास्थ्य के आधार पर भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने की अनुमति दे दी है।

कोरोना प्रतिबंधों के कारण जस्टिस ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि मोदी के वकीलों की दलीलों से लगता है कि नीरव अवसाद से ग्रस्त है और उसके आत्महत्या करने की आशंका है।

इसके मद्देनजर अपील करने की अनुमति दी गई है। नीरव पर सबूत गायब करने, गवाहों को डराने या मौत का कारण बनने के लिए आपराधिक धमकी के दो अतिरिक्त आरोप लगे हैं, जिन्हें सीबीआई ने मामले में जोड़ा है।

114 नए स्टेशन कंट्रोलर व ट्रेन ऑपरेटर देंगे कानपुर को नई रफ्तार

सुनवाई के दौरान नीरव मोदी के वकीलों ने हाईकोर्ट में विधि विज्ञान मनोचिकित्सक डॉ. एंड्रयू फॉरेस्टर की रिपोर्ट का जिक्र किया। फॉरेस्टर ने 27 अगस्त 2020 की रिपोर्ट में कहा था कि फिलहाल तो नहीं लेकिन नीरव में आगे आत्महत्या की प्रवृत्ति बढ़ने का खतरा है।

Exit mobile version