Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वाले लोगों को दी बड़ी राहत

post office

पोस्ट ऑफिस

नई दिल्ली| डाक विभाग ने छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वाले लोगों को बड़ी राहत दी है। अब छोटी बचत योजना के क्लेम को स्वीकार करने के लिए गवाहों की डाकघर में शारीरिक मौजूदगी जरूरी नहीं है। दरअसल, डाक विभाग को ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि मृत व्यक्तियों के पीपीएफ या किसी अन्य छोटी बचत योजना के क्लेम को स्वीकार करने के लिए अधिकारी उनके नॉमिनी को दो गवाह लाने को कहते हैं।

‘इलाहाबाद हाईकोर्ट’ का नाम बदले जाने की याचिका खारिज

इसको देखते हुए डाक विभाग ने नॉमिनी के लिए नियम में बदलाव किया है। इसके तहत अगर नॉमिनी स्व-अभिप्रमाणित पहचान पत्र और पते का सबूत लेकर आता है तो डाकघर क्लेम स्वीकार करने से मना नहीं कर सकता।

नए नियम के मुताबिक, अगर दावा की रकम पांच लाख रुपये तक है तो समाधान संबंधित प्राधिकरण के विवेक के आधार पर किया जा सकता है। वहीं, दावा की रकम पांच लाख रुपये से ज्‍यादा होने पर और साक्ष्‍य मौजूद नहीं हैं तो कोर्ट से सर्टिफिकेट प्रस्‍तुत करना होगा।

ईसीए ने सही दिशा में उठाया कदम, किसानों की बढ़ेगी आय, पर ग्रामीण गरीबी बढ़ने का खतरा

डाकधर की किसी भी बचत योजना के दावा के लिए पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, फोटो के साथ राशन कार्ड, पोस्ट ऑफिस आईडी कार्ड, केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी कोई भी पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड मान्य है।

Exit mobile version