मध्यप्रदेश की 27 सीटों में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी गलियारों में सरगर्मी चरम पर है। उपचुनाव को लेकर नेताओं की बयानबाजी और दलबदल का दौर भी शुरू हो गया है।
बताया जा रहा है कि पारुल साहू ने देर रात अपने समर्थकों के साथ पूर्व सीएम कमलनाथ से मुलाकात की है।
ठगी करने वालों पर भड़के सोनू सूद, बोले- मुझसे मिलो, मेहनत से रोटी कमाना सिखा दूंगा
उपचुनाव से पहले भाजपा को एक और बड़ा झटका लगा। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में आज यहां भारतीय जनता पार्टी की पूर्व विधायक पारुल साहू कांग्रेस में शामिल हो गईं।
अगर कोई साबित कर दे यह बात तो छोड़ दूंगी ट्विटर : कंगना रनौत
सुश्री साहू सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुकी हैं और माना जा रहा है कि वे सुरखी विधानसभा उपचुनाव में राज्य के परिवहन मंत्री एवं भाजपा नेता गोविंद राजपूत को कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनौती देंगी।