Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी कोरोना पॉजिटिव

सुशील मोदी Sushil Modi

सुशील मोदी

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के बीच बीजेपी को एक के बाद एक बड़ा झटका लग रहा है। अब बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें पटना के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुशील मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

एक्सरसाइज के बाद फॉलो करें ये 5 टिप्स, वजन होगा दुगनी तेजी से कम

बता दें कि इससे पहले पार्टी के स्टार प्रचारक सैयद शाहनवाज हुसैन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि वह कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि, वह ठीक है लेकिन दो दिनों कुछ हदतक शरीर का तापमान बढ़ा है, जिसके बाद पटना के एम्स अस्पताल में अब वह भर्ती हो गए हैं। जल्द ही कैंपेन पर वापसी करेंगे।

बता दें कि बिहार में बीजेपी प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन बीते दिन ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद राजीव प्रताप रूडी, मंगल पांडे ने खुद को क्वारनटीन कर लिया था।

बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए एक ही हफ्ता बचा है, 28 अक्टूबर को वोटिंग है. ऐसे में बिहार बीजेपी के लिए ये बड़ा झटका है, क्योंकि लगातार कई नेता क्वारनटीन हो रहे हैं। ऐसे में बीजेपी के प्रचार कैंपेन पर असर पड़ सकता है।

Exit mobile version