Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ा झटका, ड्वेन ब्रावो IPL टूर्नामेंट से आउट

ड्वेन ब्रावो IPL से आउट dwayne bravo

ड्वेन ब्रावो IPL से आउट

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के प्लेऑफ से चेन्नई सुपरकिंग्स लगभग बाहर हो चुकी है। इसके बाद टीम की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

टीम के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ग्रोइन की चोट के चलते आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गए हैं। चेन्नई के लिए यह एक झटके से कम नहीं है, क्योंकि वह ब्रावो के जरिए प्लेऑफ की बुझ रही लौ को कायम रख सकती थी।

चोट के चलते सालों से टीम की जान रहे 37 वर्षीय ब्रावो 17 अक्तूबर को शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में अंतिम ओवर नहीं डाल पाए थे। इसके बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रविंद्र जडेजा से आखिरी ओवर करवाना पड़ा। जड़ेजा को इस ओवर में तीन छक्के लगे और चेन्नई यह मैच हार गई।

बिहार चुनाव: रैली में गरजे योगी, बोले- राहुल और ओवैसी दोनों करेंगे देश का नुकसान

सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बताया कि ड्वेन ब्रावो को ग्रोइन की चोट के कारण आईपीएल से बाहर रखा गया है। इस आईपीएल में ब्रावो ने छह मैच खेले और दो पारियों में केवल सात रन बनाए। हालांकि, उन्होंने 8.57 की इकॉनमी रेट के साथ इतने ही मैचों में छह विकेट हासिल किए हैं।

10 मैचों में से सात हार के बाद चेन्नई का प्लेऑफ तक पहुंचने का अभियान पहले ही पटरी से उतर चुका है। टीम वर्तमान में लीग तालिका में सबसे नीचे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स पहले से ही वरिष्ठ खिलाड़ियों सुरेश रैना और हरभजन सिंह की अनुपस्थिति से प्रभावित थी, दोनों ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस आईपीएल में भाग नहीं लिया। कप्तान धोनी और केदार जाधव जैसे कुछ सीनियर खिलाड़ियों की खराब फॉर्म ने भी टीम का बेड़ा गर्क किया है।

महाराष्ट्र : बीजेपी को बड़ा झटका, एकनाथ खडसे का इस्तीफा, एनसीपी में होंगे शामिल

कुछ हफ्तों के लिए बाहर हो सकते हैं ब्रावो: फ्लेमिंग

मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के डेथ ओवरों की गेंदबाजी के विशेषज्ञ ड्वेन ब्रावो ग्रोइन की चोट के कारण ‘कुछ दिनों या कुछ हफ्तों’ के लिए इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो सकते हैं।

फ्लेमिंग ने कहा कि ऐसा लगता है कि उसकी (ब्रावो की) दायीं ग्रोइन में चोट है, बेशक यह इतनी गंभीर है कि वह दोबारा गेंदबाजी के लिए मैदान पर नहीं आ पाया, वह निराश है कि वह अंतिम ओवर नहीं फेंक पाया।

फ्लेमिंग ने कहा कि ब्रावो की चोट का आंकलन किया जाएगा। मुख्य कोच ने सुपरकिंग्स की पांच विकेट की हार के बाद कहा कि उसकी चोट का आंकलन किया जाएगा, इस समय आप मान सकते हैं कि वह कुछ दिन या कुछ हफ्तों के लिए बाहर हो गया है।

Exit mobile version