Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केरल विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका, पीसी चाको ने दिया इस्तीफा

पीसी चाको के एनसीपी में शामिल होने की अटकलें

पीसी चाको के एनसीपी में शामिल होने की अटकलें

नई दिल्ली। केरल विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। पीसी चाको पार्टी में अपनी उपेक्षा से नाराज थे। उन्होंने अपने इस्तीफे में केरल कांग्रेस में गुटबाजी को पार्टी छोड़ने की वजह बताया है।

करीब 5 दशक से कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े रहने वाले पीसी चाको ने इस्तीफे की घोषणा के बाद कहा कि मैं पिछले कई दिनों से इस बारे सोच रहा था। मैं केरल से हूं, जहां कांग्रेस पार्टी जैसा कुछ नहीं है। यहां दो पार्टी हैं- कांग्रेस (आई) और कांग्रेस (ए)। यहां 2 पार्टियों की कोऑर्डिनेशन कमेटी है, जो KPCC के रूप में काम कर रही है।

 

पीसी चाको कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं। वह कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं, लेकिन पिछले साल से वह कांग्रेस से असंतुष्ट देखे जा रहे हैं। वह पार्टी अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी को देखना चाहते थे। इस बात का उन्होंने कई बार खुलकर समर्थन भी किया है। पीसी चाको का इस्तीफा केरल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा सकता है। हालांकि पीसी चाको का अब भविष्य में क्या प्लान है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

Exit mobile version