Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेजप्रताप यादव का बड़ा बयान, वैक्सीन लगवाने को हुए राजी

पटना। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भारत सरकार ने दो वैक्सीन को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी गई है। वैक्सीन को लेकर देश में काफी राजनीति भी हुई। इसी बीच बिहार से खबर आ रही है कि राजद प्रमुख लालू यादव के बेटे तेजप्रताप ने एक बयान में कहा है कि वह कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए राजी हैं, लेकिन उन्होंने ये शर्त भी रखी है कि पहले प्रधानमंत्री मोदी भी वैक्सीन लगवाएं।

अब सैन्य कैंटीनों से ऑनलाइन खरीद सकेंगे कार, टीवी, फ्रिज

जब से कोरोना वैक्सीन को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिली है इसपर सियासत लगातार जारी है। अखिलेश ने एक बयान में कहा कि जो सरकार ताली और थाली बजवा रही थी, वो वैक्सीनेशन के लिए इतनी बड़ी चेन क्यों बना रही है, सरकार तो ताली और थाली बजाकर कोरोना को भगा सकती है।

अब भारत में निर्यात किए जाएंगे भूटान के कृषि उत्पाद, कवायद शुरू

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा कि भारत बायोटेक पहले दर्जे की कंपनी है लेकिन ये हैरान करने वाली बात है कि कोवैक्सीन के लिए फेज-3 के ट्रायल जुड़े अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत प्रोटोकॉल संशोधित किए जा रहे हैं। तेज प्रताप यादव से पहले समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव और कांग्रेस के कई नेता वैक्सीन पर सवाल उठा चुके हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और नेता अखिलेश यादव ने पहले एक बयान में कहा था कि यह वैक्सीन भाजपा की है और मैं इसे नहीं लगवाऊंगा।

Exit mobile version