अब महिलाएं भी नेशनल डिफेंस एकेडमी यानी कि NDA में दाखिला ले सकेंगी। केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि भारत के सशस्त्र बलों में स्थायी कमीशन के लिए महिलाएं भी NDA में भर्ती होंगी।
अजब-गजब : 10 साल बाद पकड़ा गया 76 लाख की ठगी करने वाला शख्स
कुछ ही समय पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और भारतीय सेना को ‘नीति’ के चलते फटकार लगाई थी और मामले की समीक्षा करने के सख्त आदेश दिए थे। इसके साथ ही अदालत ने इस वर्ष होने वाली परीक्षाओं में महिलाओं को बैठने की अनुमति दी थी। सरकार ने कहा है कि महिलाओं को एनडीए पाठ्यक्रमों में शामिल करने के दिशा-निर्देश तैयार करने के लिए थोड़ा वक्त चाहिए। शीर्ष अदालत ने सरकार को 10 दिनों का समय दिया है।