उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने 20 हजार रूपये के इनामी समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बन्थरा पुलिस ने आज सूचना के आधार पर 20 हजार रूपये के इनामी बदमाश अली मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है तथा थाना बन्थरा पर दर्ज मामले में दो साल से वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी वा 20 हजार रूपये का इनाम घोषित है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा विभिन्न थाना क्षेत्रों से आठ वांछित आरोपियों को चौक इलाके ,गोमतीनगर, काकोरी इलाके से एक-एक जबकि ठाकुरगंज से दो और हसनगंज इलाके से तीन वांछितों को कल रात गिरफ्तार किया।
सीबीआई के नए निदेशक होंगे प्रवीण सिन्हा
उन्होंने बताया पीजीआई इलाके से एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से पांच लीटर कच्ची शराब बरामद की।
प्रवक्ता ने बताया कि बाजार खाला इलाके से जुआ खेलते समय दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से साढ़े नौ हजार रुपये बरामद किए। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया।