मनोरंजन डेस्क. चाहे कोई टास्क हो या घर का कोई मुद्दा बिग बॉस के घर में रोजाना किसी ना किसी कंटेस्टेंट की लड़ाई होती ही रहती है. अभी हाल ही में हुए कप्तानी के टास्क में जैस्मीन भसीन और राहुल वैद्य के बीच काफी झगड़ा हुआ था. दोनों के बीच जमकर खींचा तानी भी हुई. जिसके बाद जैस्मीन ने काफी बखेड़ा खड़ा किया और राहुल के उपर पानी तक फैंक दिया. जैस्मिन ने राहुल पर उन्हें धमकाने और चोट पहुंचाने का इल्जाम भी लगाया और कहा की वो इतना डर गयी है की रातों की नींद तक उड़ गयी है.
Bigg Boss 14: राहुल द्वारा जान को नेपोटिज्म का प्रॉडक्ट कहे जाने पर, गौहर बोली ये
गुरुवार के एपिसोड में जैस्मिन ने शार्दुल पंडित से कहा कि उनके लिए इससे बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. जैस्मिन कहती हैं- ऐसे तो मैं कुछ नहीं कर पाऊंगी. उसने मुझे उस दिन धमकी दी कहा कि चोट लगा दूंगा. राहुल का इरादा मुझे चोट पहुंचाने का था. मैं रात में नींद में चौंक रही हूं. मैं इतना हंस बोल रही हूं ताकि मैं उस बात को भुला सकूं. लेकिन मेरे दिमाग से वो चीज नहीं निकल रही है. राहुल की शक्ल देखकर मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है. मैं उसकी शक्ल को बर्दाश्त नहीं कर सकती. या तो मैं यहां से चली जाऊं या फिर वो मेरे सामने से चला जाए.
शार्दुल पंडित जैस्मिन को समझाने की काफी कोशिश करते हैं. लेकिन जैस्मिन कोई बात नहीं समझना चाहती. उनका राहुल वैद्य के लिए गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. देखना ये होगा कि आने वाले एपिसोड में दोनों के बीच रिश्ते सुधरते हैं या फिर उनमें तल्खियां बनी रहती हैं.
क्या हुआ था टास्क में?
कैप्टेंसी टास्क में राहुल को जैस्मिन को बाहर करने के लिए उनका बैग खींचना था. राहुल जैस्मिन को तीन बार चेतावनी देते हुए कहते हैं- जैस्मिन छोड़ दें वरना चोट लग जाएगी. जैस्मिन बैग नहीं छोड़ती हैं. बाद में दोनों के बीच बैग को लेकर खींचतान होती है. अंत में राहुल जैस्मिन का बैग लेने में कामयाब होते हैं. टास्क हारने के बाद जैस्मिन का मेलोड्रामा शुरू होता है. वे राहुल पर धमकी देने का आरोप लगाती हैं. रोती, चीखती और चिल्लाती हैं. राहुल के ऊपर गुस्से में पानी भी फेंकती हैं.