Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Bigg Boss 15: घर से बेघर हुई ये कंटेस्टेंट, फूट-फूटकर रोए ईशान सहगल

बिग बॉस 15 में इस बार सलमान खान कंटेस्टेंट को शनिवार को बड़ा झटका देते हुए इविक्टेड कंटेस्टेंट के नाम की घोषणा कर दी।

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट को उनके हफ्तेभर के खेल बारे में बताया। दिवाली स्पेशल वीकेंड होने की वजह से कंटेस्टेंट एविक्शन के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन सलमान खान ने सभी को चौंका दिया और एविक्शन का ऐलान कर दिया। स्प्लिट्सविला विनर मायशा अय्यर अब शो से बाहर हो गई हैं। शो के दौरान मायशा को अपना दिल दे बैठे कंटेस्टेंट ईशान सहगल ये सुनते ही फूट-फूटकर रोने लगे।

बिग बॉस 15 के घर से इस बार दो कंटेस्टेंट्स बाहर होने वाले हैं। आज यानी रविवार को एक कंटेस्टेंट को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। इस हफ्ते नॉमिनेशन में पांच लोग थे। मायशा के साथ -साथ सिंबा नागपाल, अफसाना खान, उमर रियाज, ईशान सहगल भी घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेटिड थे। घरवालों को अब तक पता नहीं है कि कल क्या होने वाला है। ईशान सहगल जहां मायशा अय्यर के जाने से परेशान दिखे वहीं, मायशा काफी शांत नजर आईं।

माइशा अय्यर को पहले बिग बॉस ने कन्फेशन रूम में बुलाया। उसके बाद उन्हें उनके एविक्शन के बारे में बताया। सलमान खान ने उनका नाम लिया। इसके बाद वह सभी से मिलीं। ईशान को गले लगाते हुए उन्होंने यह कहा कि अगर आज मैं इस शो से बाहर नहीं होती तो शायद आप इस शो से बाहर हो जाते।

पिंक बॉडीकॉन ड्रेस में जाह्नवी कपूर का दिखा गॉर्जियस लुक, शेयर की सीजलिंग फोटो

दूसरी ओर सलमान खान सभी कंटेस्टेंट को अलर्ट करते हुए कहते हैं कि जिन लोगों के लिए कॉल आए हैं, इससे बाकियों को सीख लेने का समय है कि आखिर उनसे कुछ भी क्यों नहीं पूछा गया। भाईजान ने माइशा से ईशान सहगल के साथ रिलेशन पर चर्चा भी की।

अब आज घर से बेघर कौन होगा, इस बात की अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन वोटिंग ट्रेंड्स को देखा जाए तो ईशान सहगल आज के एपिसोड में बिग बॉस के घर से बाहर हो सकते हैं। राजीव के घर में आने के बाद ईशान और मायशा में दूरिया आती हुई नजर आ रही थीं और शायद यही वजह है कि ऑडियंस उनसे कनेक्ट नहीं कर पा रही थी।

Exit mobile version