बिग बॉस सीजन 15 इन दिनों प्रतियोगियों के बीच लड़ाई झगड़े को लेकर सुर्खियों में हैं। बिग बॉस के लगातार सख्ती के बावजूद कंटेस्टेंट एग्रेसिव होकर घर की चीजों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।इसके अलावा एक दूसरे को बुरी तरह से हर्ट कर रहे हैं।
इसी बीच शो का नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कंटेस्टेंट करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल एक टास्क के दौरान एक-दूसरे के साथ हाथापाई करते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही इस हाथापाई में करण कुंद्रा इतने हिंसक हो जाते हैं कि वो प्रतीक को जमीन पर पटक देते हैं। इस वीडियो सामने आने के बाद दर्शक बिग बॉस और करण कुंद्रा को ट्रोल करने लगे हैं और एक्टर को घर से बाहर की मांग करने लगे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में देख सकते हैं कि ‘कागज काटने’ के टास्क में प्रतीक सहजपाल, करण कुंद्रा के हाथ से कागज छिनने की कोशिश करते हैं। करण अपना पहले बचाव करते हैं हालांकि वह कामयाब नहीं हो पाते हैं। ऐसे में दोनों के बीच लड़ाई हो जाती हैं। इस दौरान करण ने प्रतीक को उठाकर फ्लोर पर पटक देते हैं। जय भानुशाली ने इस पर आपत्ति जताते क्योंकि जय और प्रतीक एक ही टीम का हिस्सा थे। वहीं, तेजस्वी प्रकाश ने करण का समर्थन करते हुए एक्टर का बचाव करती देखी गई।
People reacting OH MY GAWD he’s giving Galis..BUT keep moun vrath when people are beating around others, pinning down, jumping thrashing?!🥴
The so called #BiggBoss reviewers on twitter why are they mum when #KaranKundra is doing violence?!pic.twitter.com/D7AjxkrC3T— 🍊Otaku Chan Suzi🍋 (@ChanXundji) October 21, 2021
सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- करण कुंद्रा ने प्रतिक को पिन किया और फिर उन्हें फर्श पर पटक दिया लेकिन कोई उससे सवाल नहीं करेगा। अगर प्रतीक ने ऐसा किया होता तो हमारे मेजबान समेत सभी उस पर टूट पड़ते। बिग बॉस करण कुंद्रा पर इतना एहसान क्यों ?? इसे घर से बाहर निकालो।
Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप से कर पाएंगे पोस्ट
एक दूसरे यूजर ने बिग बॉस से सवाल करते हुए और उन पर पार्शलिटी का आरोप करते हुए लिखा – एक को सिर्फ धक्का देने के लिए बाहर फेंक दिया गया और दूसरे को अत्यधिक शारीरिक हिंसा करने के लिए डांटा भी नहीं गया। यह कैसे उचित है यदि बीबी का मूल नियम भौतिक नहीं है? पक्षपाती मत बनो! एविक्ट करण कुंद्रा।