Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक और धमाकेदार गाने के साथ पर्दे पर दिखेंगी बिग बॉस कंटेस्टेंट निक्की तंबोली

Bigg Boss contestant Nikki Tamboli will be seen on screen with another sizzling song

Bigg Boss contestant Nikki Tamboli will be seen on screen with another sizzling song

छोटे पर्दे के रियलिटी शो से अपनी पहचान बना निकली निक्की तंबोली बिग बॉस के घर से निकलने के बाद अब नॉर्थ में भी खूब छाई हुई हैं। निक्की तंबोली बिग बॉस14 के सबसे चर्चित और पसंद किए जाने वाले कंटेस्टेंट्स में से एक है। जिन्हें भाहर आते ही एक के बाद एक नए प्रॉजेक्ट के ऑफर मिलने शुरू हो गए थे। निक्की ने एक के बाद एक कई गाने रिलीज किए जिसे फैंस ने खूब प्यार दिया।

‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग खत्म, शो में बिग बॉस कंटेस्टेंट का रहा दबदबा

जैसा कि हमने देखा पिछले दिनों भी निक्की तंबोली के 2 गाने बैक टू बैक आउट हुए जिसे लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इनमें से एक में वो पंजाबी सिंगर ‘जस जैलदार’ (Jass Zaildar) के साथ कल्ला रह जाएगा में दिखाई दी थीं, तो वहीं दूसरे में टोनी कक्कर (Tony Kakkar) के साथ नंबर लिख गाने में उन्होंने अपनी जोड़ी बनाई थी। लेकिन इस बीच अब खबर आ रही है कि उनका एक और गाना रिलीज हो चुका है जिसे टी-सीरीस प्रेजेंट कर रहा है। इस गाने में वो मशहूर पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा (Milind Gaba) के साथ नजर आएंगी। इस गाने का नाम है ‘शांति’। और एक बार फिस निक्की तंबोली का ग्लैमरस रूप इस गाने में देखने को मिल रहा है। जिसे फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं।

 

Exit mobile version