Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिग बॉस फेम असीम रियाज ने हिमांशी संग साझा की खूबसूरत तस्वीरें

Bigg Boss fame Asim Riaz shared beautiful pictures with Himanshi

Bigg Boss fame Asim Riaz shared beautiful pictures with Himanshi

छोटे पर्दे का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुके असीम रियाज अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। बता दे वे इस शो के दौरान से ही मशहूर अभिनेत्री हिमांशी खुराना को डेट कर रहे हैं। कपल अक्सर साथ में स्पॉट किए जाते हैं। जिसमें दोनों की बॉन्डिंग फैंस को भी काफी पसंद आती है। कपल इंटरव्यू हो या फिर सोशल मीडिया में अपनी लव लाइफ के बारे में जानकारी देते रहते हैं। असीम ने अब अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो कि ईद सेलिब्रेशन की है।

बता दें असीम और हिमांशी ने एक साथ इस साल की ईद सेलिब्रेट की थी। अब उनकी यह फोटोज काफी वायरल हो रही है और फैंस भी बेहद प्यार दे रहे हैं। फोटो में जहां हिमांशी डार्क ग्रीन आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, असीम डेन‍िम शर्ट और जीन्स पहने हैंडसम लग रहे हैं। असीम के फैंस कमेंट बॉक्स में प्रतिक्रियां देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- मुझे आप और हिमांशी मैम एक साथ अच्छे लगते हैं…दूसरे यूजर ने लिखा- बेस्ट कपल।

अनुपम खेर ने प्यार भरे अंदाज से किरण खेर को दी जन्मदिन की शुभकामनाऐं

जिसके बाद असीम ने IANS को दिए इंटरव्यू में यह बताया था कि वे दोनों एक दूसरे को पाकर काफी लकी महसूस करते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह हिमांशी को अपना लकी चार्म कहना पसंद करते हैं? उन्होंने जवाब दिया, “आप उन्हें कुछ भी कह सकते हैं, मुझे कोई दिक्कत नहीं है. हम एक-दूसरे के लिए भाग्यशाली हैं। उन्होंने आगे कहा, “हम दोनों एक-दूसरे को मोटिवेट करते हैं और अच्छा लगता है जब आपका पार्टनर आपके पास आता है यह लेकर कि देखो, आजकल क्या चल रहा है। और वह मेरे पास आई यही बोलते हुए कि देखो, आजकल यह चल रहा है। मेरे लिए यह ब्लेसिंग है।”

 

 

 

Exit mobile version