Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिग बॉस फेम मंदाना करीम ने छोड़ा इन्स्टाग्राम, कहा- मुझे धोखा दिया…

बिग बॉस फेम मंदाना करीम

बिग बॉस फेम मंदाना करीम

मुंबई। ‘बिग बॉस 9’ कंटेस्टेंट मंदाना करीमी ने इंस्टाग्राम को अलविदा कह दिया है। मंदाना करीमी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। मंदाना करीमी ने एक वीडियो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी कि वह इंस्टाग्राम को छोड़ रही हैं।

आपको बता दें कि मंदाना करीमी ने कुछ समय पहले अपनी एक फोटो शेयर की थी। जिसके बाद मंदाना सोशल मीडिया में काफी ट्रोल हुईं थी। अब मंदाना ने पोस्ट की गई वीडियो में यह बताया कि लोग उन्हें टारगेट कर रहे हैं।

एक इंटरव्यू में मंदाना ने कहा था कि लोग उन्हें मुस्लिम और ईरानी होने की वजह से टारगेट करते हैं। मंदाना करीमी तब चर्चा में आई थीं जब उन्हें बिग बॉस में देखा गया था। इससे पहले वह कई म्यूजिक वीडियो और फिल्मों में नजर आ चुकी थीं। सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद मंदाना ने अपनी सभी बोल्ड फोटोज डिलीट कर दी हैं और इंस्टाग्राम छोड़ने का मन बना लिया है।

कृति सेनन के पोस्ट ‘जैसा करोगे, वैसा भरोगे’ पर फैन्स कुछ यूं कर रहे रिएक्ट

इससे पहले मंदाना करीमी की हाल ही में कोरोना पॉजिटिव निकलने की अफवाह उड़ी थी। ऐसे में इसपर सफाई देने के लिए मंदाना ने हाल ही में एक लाइव वीडियो ऑर्गेनाइज किया। इसमें उन्होंने दर्शकों को बताया कि उनकी आंख में इंफेक्शन हो गया था, जो कि घर की सफाई के कारण हुआ था। हाथ में लगे कैमिकल से उन्होंने आंख छू ली थी, जिसके कारण उन्हें तकलीफ झेलनी पड़ी।

Exit mobile version