देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। जिसको देखते हुए सरकारों ने एक बार फिर लॉक डाउन की ओर अपना रुख किया है। लेकिन इसी बीच बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट निक्की तंबोली के भाई जतिन तंबोली का कोविड-19 के चलते निधन हो गया है। निक्की ने इंस्टाग्राम के जरिए इस दुखद खबर को अपने फैंस के बीच शेयर किया है। हाल ही में निक्की ने कोरोना से जंग लड़ रहे अपने भाई के बेहतर स्वास्थ के लिए पूजा का आयोजन भी किया था। निक्की ने अपने भाई की तस्वीरें शेयर करते हुए उनके लिए इमोशनल नोट लिखा है।
ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद कंगना रनौत की आँखों में आए आंसू
निक्की ने इंस्टाग्राम अपने इस पोस्ट में लिखा, “हमें नहीं पता था कि इस सुबह भगवान तुम्हारा नाम पुकारेंगे। पूरी जिंदगी हमने तुम्हें भरपूर प्यार दिया और तुम्हारी मृत्यु पर भी हम वही करेंगे। तुम्हें खोकर हमारा दिल टूट गया है। तुम अकेले नहीं गए, हमारा एक हिस्सा तुम्हारे साथ चला गया। जिस दिन भगवान ने तुम्हें दुनिया में बुलाया था, तुम कई सारी खुशियां लेकर आए थे। तुम्हारा प्यार आज भी हमारा मार्गदर्शक है। हम तुम्हें देख नहीं सकते लेकिन तुम हमेशा हमारे पास हो। हमारे परिवार की कड़ी टूट गई, कुछ भी पहले जैसा नहीं रहा लेकिन भगवान हम सभी को बारी बार से बुलाता है। ये कड़ी फिर जुड़ेगी।”
सोनू सामने लाए स्वास्थ्य व्यवस्था का सच, बोले 70% मदद मांगने वाले दिल्ली से
निक्की ने अपना दुख बयां करते हुए कहा, “तुमने हम सभी को फेयरवेल नहीं दिया, ना ही गुडबाय कहा। हमें पता चलता उससे पहले ही तुम चले गए। हम तुम्हें लाखों बार मिस करेंगे, लाखों बार रोएंगे। अगर तुम केवल प्रेम से बच सकते थे तो तुम कभी न मरते। हम फिर मिलेंगे। मैं भगवान का शुक्रियादा व्यक्त करती हूं कि उन्होंने तुम्हें इस पृथ्वी पर मेरा भाई बनाया। तुम्हें ढेर सारा प्यार. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले। आई मिस यु दा।”