Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिग बॉस फेम शहनाज हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर का गाना गुनगुनाते आई नज़र

Bigg Boss fame Shahnaz humming song by hollywood singer Justin Bieber

Bigg Boss fame Shahnaz humming song by hollywood singer Justin Bieber

छोटे पर्दे का साबसे चर्चित शो बिग बॉस के घर से अपनी पहचान बनाने वाली मशहूर एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। लोग उनकी बोल्ड नेस से ज्यादा उनके क्यूटनेस पर फिदा रहते हैं। हालही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक नया वीडियो (Shehnaaz Gill Video) शेयर किया है, जो शहनाज के फैंस को काफी पसंद आ रहा है। दरअसल, एक्ट्रेस हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) के गाने को गुनगुनाती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के गाने का अंदाज फैंस के बीच छा गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शहनाज अपनी इंग्लिश को लेकर बात कर रही हैं और जस्टिन बीबर का गाना गाती नजर आ रही हैं।

कोरोना संक्रमण से लड़ रहे भारत की मदद के लिए सामने आए कैनेडियन सिंगर मेंडिस

शहनाज अब एक ऐसी एक्ट्रेस बन गई है की उनकी फोटोज और वीडियोज पोस्ट होते ही फैंस के बीच चर्चा का विषय बन जाती हैं। वीडियो में शहनाज कहती नजर आ रही हैं कि कौन कहता है मुझे इंग्लिश नहीं आती, चाहें पंजाबी टच हो, इंग्लिश- इंग्लिश ही होती है, चाहें किसी भी लैंग्वेज में बोलो… तो सुनो..’ इसके बाद शहनाज, जस्टिन बीबर का गाना पीचेस गाना शुरू कर देती हैं।

क्या प्रिंस और युविका कर रहें हैं बेबी प्लानिंग? जानिए पूरा सच

लेकिन, बीच में एक्ट्रेस गाने के लिरिक्स भूल जाती हैं और वे इस बात को गाने की धुन में कहती हैं। भूलने के बाद भी, फैंस को एक्ट्रेस के गाने का अंदाज भा रहा है। वीडियो के आखिर में शहनाज कहती हैं- हाउज इट। शहनाज के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं।

 

Exit mobile version