छोटे पर्दे के सबसे चर्चित सितारों में से एक अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं। वे सोशल मीडिया पर एक्टर के फैंस उनकी हर एक एक्टिविटी पर बारीकी से नजर रखते हैं। इतना ही नहीं एक्टर भी अपने फैंस से इंटरैक्शन का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं। वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फैंस को अपनी जिंदगी की झलक देते रहते हैं। लेकिन जब से फैंस को पता चला है कि एक्टर के टखने में मोच आई है, तो वे बेचैन हो गए हैं और अपने चहेते स्टार के जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धार्थ के टखने में मोच आई है और वे अपने घर पर आराम कर रहे हैं।
बिग बॉस फेम पारस छाबड़ा ने दिया बड़ा बयान, बोले ..
वहीं सूत्रों ने बताया है कि, ‘नियमित रूप से जिम जाने वाले सिद्धार्थ के टखने में कुछ दिन पहले मोच आई थी। उन्हें बहुत दर्द होता है और वे शायद ही चल पा रहे हैं। वे इस समय अपने कमरे में आराम कर रहे हैं, जो सिद्धार्थ के लिए मुश्किल है। वे रोजाना कई तरह की एक्टिविटीज, मीटिंग, वर्कआउट करने के आदी हैं।’