Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिग बॉस ने दिया ऐसा टास्क, की अर्चना की बोलती हो गई बंद

bigg boss

bigg boss

बिग बॉस (Bigg Boss) में घमासान के साथ-साथ एक मजेदार खेल भी शुरू हो गया है। आज के एपिसोड में आप जो देखेंगे, शायद वो आपको सबसे इंटरेस्टिंग लगे। जी हां, क्योंकि घर में एक तोते की एंट्री हो गई है और अर्चना मौन व्रत पर चली गई हैं। ऐसा क्यों हुआ, कैसे हुआ… सब आपको बताते हैं।

हुआ यूं कि बिग बॉस आज गेम खेलने के मूड में पूरी तरह से आ गए हैं। इतने दिनों से घर में गूंज रही अर्चना की आवाज से सब इरीटेट हो गए हैं। ऐसे में बिग बॉस को एक टास्क सूझा। उन्होंने घरवालों से पूछा- आप सब मुझे एक-एक कर के बताइये कि वो कौन सा सदस्य है जिसकी आवाज आपको परेशान करती है। इस बात पर जाहिर है सभी ने अर्चना का नाम लिया। हर एक सदस्य ने उठ कर शटअप अर्चना कहा। इसके बाद बिग बॉस ने अर्चना को चुप रहने का टास्क दिया।

बिग बॉस ने कहा- अर्चना अब से मेरे अगले आदेश तक, घरवालों के साथ मौन रहेंगी। इस पर अर्चना परेशान हो उठती हैं। वो चिल्ला कर बिग बॉस से कहती हैं। बिग बॉस सच में ये कोई टास्क थोड़े ना है। ये तो बड़ी वाली सजा है। जो मैं कभी पूरा ही नहीं कर सकती हूं। इस पर बिग बॉस कहते हैं- शटअप अर्चना! इस बात पर शालीन भी काफी हंसते दिखाई देते हैं। लेकिन उनकी ये हंसी ज्यादा देर तक नहीं रह पाती है, क्योंकि बिग बॉस ने उनके लिए भी काफी कुछ प्लान किया हुआ है।

शालीन बने अर्चना के तोता

शालीन और अर्चना को बिग बॉस कन्फेशन रूम में बुलाते हैं। जहां बिग बॉस कहते हैं कि आप अबसे लेकर मेरे अगले आदेश तक अर्चना की आवाज होंगे। इस पर शालीन बेहद परेशान हो जाते हैं। वो कहने लगते हैं… नहीं नहीं नहीं… बिग बॉस मेंटल इशू हो जाएगा मुझे। लेकिन अर्चना बहुत जोर से हंसने लगती हैं। वो उन्हें एक तोता वाला हैट पहना कर कहती हैं- ओ भईया तुम तो तोता बन गए। इसके बाद तो पूरे घरवाले शालीन के मजे लेने लगते हैं। प्रियंका आकर अर्चना और शालीन से कहती हैं- तुमने एक दिन में इसे तोता बना दिया।

नीतू कपूर ने बहू आलिया और बेटी रिद्धिमा को खास अंदाज में दी करवाचौथ की बधाई

इसके बाद तो शालीन पूरे घर में अर्चना की बात को रिपीट करते दिखाई दिए। घरवाले तो मजे ले ही रहे हैं, लेकिन ये तो वक्त बताएगा कि बिग बॉस की दी ये सजा असल में मजा है या इसका भारी अंजाम भुगतना पड़ेगा।

Exit mobile version