‘बिग बॉस ओटीटी’में पहले ही दिन से दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिल रहा है. इस शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स फैन्स को लुभाने में लगे हुए हैं. मंगलवार को भी शो में काफी बवाल देखा गया.
बता दें अभी शमिता शेट्टी और राकेश बापट घर के बॉस लेडी और बॉस मैन हैं. इसी कारण इन दोनों ने बाकी घरवालों को काम दिए हुए हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें शमिता शेट्टी और अक्षरा सिंह के बीच काफी बहस होती दिख रही हैं. वायरल वीडियो में भोजपुरी क्वीन अक्षरा कह रही हैं कि वो घर में नौकर बनकर नहीं आई हैं. इसके बाद काफी देर तक दोनों में नोकझोंक होती रही. मामला बढ़ने पर बाकी के घरवाले दोनों को शांत करने की कोशिश करते नजर आए.
https://www.instagram.com/p/CSq6mppDSrW/?utm_source=ig_embed&ig_rid=59551daa-a170-4d9b-bb29-a27583d64a0f
किचन को लेकर पहले ही दिन से अक्षरा सिंह और शमिता शेट्टी के बीच मनमुटाव बना हुआ है. एक बार फिर इसी मुद्दे पर दोनों में काफी तू-तू-मैं-मैं हुई. अक्षरा सिंह का आरोप है कि शमिता ने उनके साथ बदतमीजी की. उन्होंने सिर्फ इतना ही पूछा था कि नमक कहां रखा है. इस पर शमिता ने कहा कि किचन उनका डिपार्टमेंट है. इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी बहसबाजी हुई.
किश्वर मर्चेंट ने शेयर की शानदार तस्वीरें, इस अंदाज में किया बेबी बंप फ्लॉन्ट
बता दें कि शमिता शेट्टी ने घरवालों को बताया था कि उन्हें कोलाइटिस है, जिसके कारण उनका खाना अलग आता है. ये बात इससे पहले अक्षरा सिंह के साथ हुई लड़ाई के बाद उन्होंने बताई थी. बावजूद इसके अक्षरा को जब पता चला कि शमिता ने कंटेस्टेंट्स से ग्लूटेन-फ्री ग्रेन्यूल्स नहीं खाने को कहा है, तो वो काफी नाराज हो गई थीं.
बता दें इससे पहले भी शमिता शेट्टी और अक्षरा सिंह के बीच चल रही खींचातान में अक्षरा ने शमिता की एज शेमिंग की थी. अक्षरा ने उन्हें मौसी कहकर मजाक बनाया था. इस बात पर एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने भी अक्षरा को काफी खरी खोटी सुनाई है.