बिग बॉस ओटीटी के घर में हाई वोल्टेज ड्राम देखने को मिल रहा है. घर में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़ा काफी हो रहा है. घरवाले कनेक्शन बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं. बिग बॉस ने घरवालों को बीबी फैक्ट्री टास्क दिया, जिससे जरिए बॉस मैन और बॉस लेडी चुना जाना था. अब बिग बॉस ने घरवालों को रिपोर्टकार्ड अच्छा नहीं होने की वजह से सजा दी है. घर में गैस अब केवल 4 घंटे सप्लाई होगी.
दरअसल, घरवालों का रिपोर्टकार्ड अच्छा नहीं है और व्यूअर्स को उनकी परफॉर्मेंस ठीक ठाक ही लगी है. इसके बाद बिग बॉस घरवालों को सजा देते हैं. उन्होंने रसोई गैस की सप्लाई कम दी हैं. घरवालों को अब 4 घंटे- सुबह 2 घंटे और शाम को 2 घंटे तक के लिए ही रसोई गैस का इस्तेमाल करने को मिलेगा. ये खबर सुनकर घरवाले काफी परेशान हो गए हैं.
अफगानिस्तान की फेमस पॉप स्टार ने छोड़ा देश, बोलीं- जिंदा हूं मैं
वहीं बीबी फैक्ट्री टास्क की बात करें तो टास्क की शुरुआत में घर के एक कपल को इससे बाहर करना था. इसलिए घरवालों ने सभी की सहमति से शमिता शेट्टी और राकेश बापट को बॉस मैन और बॉस लेडी की दौड़ से बाहर करने का फैसला लिया. इसके बाद बिग बॉस ने उन्हें टास्क का संचालक बनाया. इस टास्क के पहले राउंड में अक्षरा और प्रतीक बाहर होते हैं.
दूसरे टास्क में मूज और निशांत के बीच लड़ाई हो जाती है. निशांत मूज पर इल्जाम लगाते हैं कि वो उन्हें सुन नहीं रही हैं. इसके बाद अक्षरा और प्रतीक उनके बीच चीजें ठीक कराते हैं.