Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिग्ग बॉस ‘X’ कंटेस्टंट रश्मि देसाई के इस खूबसूरत VIDEO पर आया फैंस का दिल

rashmi desai

रश्मि देसाई

टीवी अभिनेत्री रश्मि देसाई (Rashami Desai) इन दिनों अपनी जबरदस्त तसवीरों के कारण लाइमलाइट में बनी हुई है। नागिन फेम एक्ट्रेस एक के बाद एक खूबसूरत फोटोशूट करवा रहीं हैं, जिसे देख फैंस की धड़कनें तेज हो जा रही है। लेटेस्ट तसवीरों में रश्मि ‘यूपी की ब्यूटी’ बनी नजर आ रही हैं। तो वहीं उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देखते ही फैंस उनपर फिदा हो गए है।

पंडितों को ‘गाली’ देने के जुर्म में एक्टर Ajaz Khan के खिलाफ गिरफ्तारी की उठी मांग

अभिनेत्री सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। अब उन्‍होंने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इसमें रश्मि देसाई अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं वो भी स्‍टाइलिश लुक के साथ। रश्मि ने येलो लंहगा पहना हुआ है और उसके साथ पर्पल चुन्नी लिया है। इस लुक में उतरन एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है।

वीडियो के बैकग्रांउड में अरिजीत सिंह का सतरंगी रे गाना प्ले हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस अलग-अलग पोज दे रही है। उनका ये नवरात्रि लुक फैंस को खूब भा रहा है। वहीं, फैंस इसपर जमकर कमेंट कर रहे है। एक ने लिखा, ‘कितनी प्यारी लग रही हो।’ एक ने लिखा, ‘पास रहता है दूर रहता है, कोई दिल में जरूर रहता है, जबसे देखा है तेरी आंखों को, हल्का हल्का सुरूर रहता है।’ एक ने लिखा, ‘उनकी निगाहें ही काफी थी होश उड़ने के लिए, क़यामत तो तब हुई जब वो मुस्कुरा दिए, मोहब्बत का राज बताया नहीं जाता, निगाहें समझ लेती हैं समझाया नहीं जाता।’

Exit mobile version