Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट ने सलमान खान के शो को बताया बकवास और नकली

salman khan

सलमान खान

नई दिल्ली| एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट डायंड्रा सोरेस ने सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस-14’ को ‘नकली और बकवास रिएलिटी शो’ बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने शो को बायकॉट करने की भी बात कही है।

डायंड्रा शो में अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए दर्शकों के वोट का अधिकार छीनने से परेशान लग रही हैं। एक फैन ने ट्वीट किया- ‘इस सीजन में पांच कंटेस्टेंट्स को वोटों से नहीं, बल्कि अन्य तरीकों से निकाला गया है।’ जिसके जवाब में डायंड्रा लिखा- ‘हां, क्योंकि वे पहले से ही जानते हैं कि वे किसे आगे बढ़ाना चाहते हैं। बाकी सब डेकोरेशन है। बकवास फर्जी रियलिटी शो। अब कुछ भी रियल नहीं है और वोट भी मायने नहीं रखता है।’

अपराधी की 43 लाख से अधिक की संपत्ति को गैंगस्टर के तहत कुर्क कर ली गई

जब एक अन्य फैन ने लिखा कि उसी चैनल पर एक ही कंटेस्टेंट दूसरे शो में फिर से हिस्सा बन जाते हैं। डायंड्रा ने इस बात पर हामी भरी और लिखा, ‘रिएलिटी टीवी में अब कुछ भी रियल नहीं है।’ डायंड्रा ने एक ट्वीट में यह भी लिखा कि इस साल वह जो शो देख रही थीं, उसका कारण क्वारंटाइन बोरियत है। उन्होंने लिखा- ‘मैंने यह सब बीते सालों में ही देखना छोड़ दिया था और इस साल को देखने के लिए खुद को कोस रही हूं। मुझे लगता है कि यह सेल्फ क्वारंटाइन बोरियत है।’

Exit mobile version