नई दिल्ली । बिग बॉस के जाने-माने प्रतियोगी ओम स्वामी का बुधवार को निधन हो गया है। स्वामी ओम काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने कुछ देर पहले ही अपने दिल्ली स्थित आवास पर अंतिम सांस ली।
स्वामी ओम को तीन महीने पहले कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया था, जिसके बाद उनका इलाज एम्स में चला था। कोरोना होने के बाद स्वामी ओम की हालत लगातार बिगड़ती ही गई और वह कभी रिकवर नहीं कर पाए।
दीया बाती फेम अभिनेत्री प्राची तेहलान से छेड़छाड़ और मारपीट
बिग बॉस प्रतियोगी स्वामी ओम पिछले 15 दिनों से काफी बीमार थे और उठ-बैठ नहीं पा रहे थे। पिछले 2 हफ्तों से उनके शरीर का आधा हिस्सा पैरालेसिस की अवस्था में था। उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। स्वामी ओम की हालत में सुधार नहीं हो रहा था, जिसके बाद उन्होंने 3 फरवरी को अपनी अंतिम सांस ली।
स्वामी ओम का अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर लगभग 2 बजे के आसपास किया जाएगा। जिसमें उनके कुछ करीबी शामिल होंगे।
बिग बॉस के बाद भी चर्चा में बने रहे स्वामी ओम
स्वामी ओम बिग बॉस तो नहीं जीत पाए, लेकिन शो के बाद भी वह चर्चा में बने रहे। स्वामी ओम बिग बॉस के बाद न्यूज डिबेट से लेकर कई इवेंट में शामिल हुए, जहां से सामने आए उनके वीडियोज इंटरनेट पर जमकर वायरल होते रहे।