Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BiggBoss14: रूबीना दिलैक बनी विनर, सिद्धार्थ-हिना ने दिया ये रिएक्शन

Bigg Boss 14 winner

Bigg Boss 14 winner

टीवी जगत का सबसे विवादित रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ का सफर खत्म हुआ। शो की विनर का खिताब रुबीना दिलैक  ने अपने नाम कर लिया है। वहीं, राहुल वैद्य इस सीजन के फर्स्ट रनरअप रहे।

हालांकि, शो की शुरुआत से ही रुबीना दिलैक को बिग बॉस 14 के विनर के तौर पर देखा जा रहा था, क्योंकि शुरुआत से ही रुबीना हर मुद्दे पर अपनी बात रखती दिखीं। अब आखिरकार रुबीना दिलैक को उनके चाहने वालों ने उन्हें विनर बना ही दिया। ऐसे में हर तरफ से रुबीना को बधाईयां मिल रही हैं।

आज नाश्ते में बनाएं प्याज की कचौड़ी, खाकर सबका दिल हो जाएगा खुश

बिग बॉस सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने भी रुबीना दिलैक के विनर बनने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने रुबीना की बिग बॉस 14 का विनर बनने पर बधाई दी है।

सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने ट्वीट में लिखा है- ‘बिग बॉस 14 का विनर बनने के लिए मुबारक हो रुबीना दिलैक।’ हिना खान ने भी रुबीना दिलैक को विनर बनने पर बधाई दी है। हिना लिखती हैं- ‘रूबी, रूबी, रुबीना…सुपर प्राउड है टीम हिना. मुबारक हो लव।’

वहीं बिग बॉस के अधिकतर सीजन्म में नजर आ चुके मास्टरमाइंड विकास गुप्ता लिखते हैं- ‘बिग बॉस 14 की टीम और कंटेस्टेंट्स को एक और सक्सेफुल सीजन के लिए बहुत बधाई। 20 सप्ताहों बाद आखिरकार हमे विनर मिल ही गया। रुबीना दिलैक मुबारक हो।’

 

Exit mobile version