Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सबसे बड़ा Cyber Attack : ओबामा, बिल गेट्स समेत कई दिग्गजों के Twitter अकाउंट हैक

Twitter पर सबसे बड़ा डिजिटल हमला, ओबामा, बिल गेट्स समेत कई के अकाउंट हैक

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल जो बिडेन, अमेरिका के पूर्व राष्टपति बराक ओबामा, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स समेत दुनिया के कई बड़े कारोबारियों और नेताओं के ट्विटर अकाउंट गुरुवार को हैक कर लिये गये हैं।

अधिकारियों के मुताबिक यह एक बिटकॉइन घोटाला प्रतीत हो रहा है।

उप्र में पिछले 24 घंटों में 1685 नए मामले, कोरोना को मात देने वालों की संख्या में हो रहा सुधार

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के पूर्व राष्टपति बराक ओबामा, अमेरिकी राष्टपति पद के उम्मीदवार केन वेस्ट के आधिकारिक खातों को भी निशाना बनाया गया था। इन अकाउंट से कथित तौर पर क्रिप्टोकरेंसी में दान करने को कहा गया था।

बिल गेट्स के अकाउंट से किये गये ट्वीट में कहा गया, ‘हर कोई मुझसे समाज को वापस लौटाने के लिए कहता रहा है और अब वह समय आ गया है। आप मुझे एक हज़ार डॉलर भेजिए मैं आपको दो हज़ार डॉलर वापस भेजूंगा.’

 

इन अकाउंट से किये गये ट्वीट कुछ मिनट में डिलीट हो गये।

ट्विटर पर सभी ब्लूटिक वाले अकाउंट से किसी भी तरह के ट्वीट नहीं किये जा सकेंगे और पासवर्ड भी रीसेट नहीं किये जा सकेंगे।

ट्विटर ने कहा कि इस मामले की जांच हो रही है और इससे संबंधित जानकारी जल्द ही दी जाएगी। ट्विटर के सीईओ जैक दोरजे ने कहा कि यह उनके बहुत मुश्किल है वक्त है। ट्विटर के सभी लोग बहुत बुरा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम इस पूरे मामले को गहराई से समझने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं कि ये कैसे हुआ।

हैकिंग की इस घटना के बाद ट्विटर पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर किस कमी की वजह से इतनी बड़ी हस्तियों के भी ट्विटर हैंडल हैक हो गए? लोग इसका जवाब मांग रहे हैं।

 

Exit mobile version