वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल जो बिडेन, अमेरिका के पूर्व राष्टपति बराक ओबामा, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स समेत दुनिया के कई बड़े कारोबारियों और नेताओं के ट्विटर अकाउंट गुरुवार को हैक कर लिये गये हैं।
अधिकारियों के मुताबिक यह एक बिटकॉइन घोटाला प्रतीत हो रहा है।
उप्र में पिछले 24 घंटों में 1685 नए मामले, कोरोना को मात देने वालों की संख्या में हो रहा सुधार
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के पूर्व राष्टपति बराक ओबामा, अमेरिकी राष्टपति पद के उम्मीदवार केन वेस्ट के आधिकारिक खातों को भी निशाना बनाया गया था। इन अकाउंट से कथित तौर पर क्रिप्टोकरेंसी में दान करने को कहा गया था।
बिल गेट्स के अकाउंट से किये गये ट्वीट में कहा गया, ‘हर कोई मुझसे समाज को वापस लौटाने के लिए कहता रहा है और अब वह समय आ गया है। आप मुझे एक हज़ार डॉलर भेजिए मैं आपको दो हज़ार डॉलर वापस भेजूंगा.’
Bill Gates, Elon Musk, Jeff Bezos, Kanye West, Uber, Apple and other high profile accounts were hacked by Bitcoin scammers. pic.twitter.com/9WAtTjFJMj
— Pop Crave (@PopCrave) July 15, 2020
इन अकाउंट से किये गये ट्वीट कुछ मिनट में डिलीट हो गये।
ट्विटर पर सभी ब्लूटिक वाले अकाउंट से किसी भी तरह के ट्वीट नहीं किये जा सकेंगे और पासवर्ड भी रीसेट नहीं किये जा सकेंगे।
We are aware of a security incident impacting accounts on Twitter. We are investigating and taking steps to fix it. We will update everyone shortly.
— Twitter Support (@TwitterSupport) July 15, 2020
ट्विटर ने कहा कि इस मामले की जांच हो रही है और इससे संबंधित जानकारी जल्द ही दी जाएगी। ट्विटर के सीईओ जैक दोरजे ने कहा कि यह उनके बहुत मुश्किल है वक्त है। ट्विटर के सभी लोग बहुत बुरा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम इस पूरे मामले को गहराई से समझने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं कि ये कैसे हुआ।
Tough day for us at Twitter. We all feel terrible this happened.
We’re diagnosing and will share everything we can when we have a more complete understanding of exactly what happened.
💙 to our teammates working hard to make this right.
— jack (@jack) July 16, 2020
हैकिंग की इस घटना के बाद ट्विटर पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर किस कमी की वजह से इतनी बड़ी हस्तियों के भी ट्विटर हैंडल हैक हो गए? लोग इसका जवाब मांग रहे हैं।