Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

2017 के बाद शेयर बाजार मे सबसे बड़ी ओपनिंग

burger king

बर्गर किंग

नई दिल्ली| बर्गर किंग इंडिया का शेयर सोमवार को शेयर बाजार में 131 फीसदी तक चढ़ा। साल 2017 के बाद ये अब तक की बेस्ट ओपनिंग है जो किसी कंपनी को शेयर बाजार में मिली है। इससे पहले 2017 में एस्ट्रन पेपर एंड बोर्ड मिल लिमिटेड के शेयरों में 139.4 फीसदी का उछाल आया था।

हैप्पिएस्ट माइंड टेक्नलॉजी के बाद बर्गर किंग की बंपर ओपनिंग से अन्य आने वाले अन्य आईपीओ को भी बूस्ट मिलेगा। लॉकडाउन खुलने के बाद और कोरोना के टीके की दिशा में तेजी से काम होने से निवेशक मान रहे हैं कि कंपनी का शेयर और चढ़ेगा।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एरिक फ्रीमैन का 76 साल की उम्र में निधन

बर्गर किंग से पहले हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजी और रूट मोबाइल के शेयर पहली ओपनिंग पर 102 से 115 फीसदी तक उछले थे। बर्गर किंग इंडिया के शेयरों को इस महीने की शुरुआत में 156.65 गुना सब्सक्राइब हुआ था। 810 करोड़ रुपये की शुरुआती सार्वजनिक पेशकश यानी आईपीओ के लिए बोली का दायरा 59-60 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

Exit mobile version