Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार अमीन भर्ती में 550 अमीनों समेत 2300 पदों पर बहाली जल्द

bceceb

बीसीईसीईबी

पटना| बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग में 550 अमीनों सहित लगभग 2300 पदों के लिए बहाली जल्द होगी। चल रहे सर्वे के लिए सरकार ने अमीनों की बहाली जल्द करने का फैसला किया है। इसके लिए आवेदन पहले लिये गये थे। परीक्षा हो चुकी है। जल्द सरकार परीक्षाफल निकालकर चयनितों को नियुक्ति देगी। अमीनों की यह बहाली शिविरों में कार्यरत करीब 3400 विशेष सर्वेक्षण अमीन के अतिरिक्त होगी।

टाइम मैगजीन की पहली किड ऑफ द ईयर बनीं गीतांजलि राव

इसके अलावा अंचल, भू-सुधार उपसमाहर्ता कार्यालय, भू-अर्जन अपर समाहर्ता कार्यालय आदि विभाग के विभिन्न दफ्तरों में रिक्त कर्मियों के 1767 पदों के लिए भी सूचना संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद को भेज दी गई है।

अमीनों की बहाली के बाद उन्हें इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन मशीन (ईटीएस) की ट्रेनिंग दी जायगी। यह ट्रेनिंग राजस्व एवं सर्वे के बारे में दी जाने वाली सैद्धांतिक और फील्ड ट्रेनिंग के अतिरिक्त होगी। विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने बताया कि भूमि सर्वेक्षण के लिये सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमाधारी करीब 4950 अमीनों के लिए पिछले वर्ष भू -अभिलेख एवं परिमाप द्वारा चयन प्रक्रिया शुरू की गई थी। इनमें से 3360 अमीनों ने योगदान दे दिया है। सभी को 20 जिलों के 208 शिविरों में प्रतिनियुक्त भी कर दिया गया है।

Exit mobile version