पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है। अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा क्षेत्रों में 1204 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
Bihar records 19.77% voter turnout till 11:00 am in the third phase of State Assembly elections. pic.twitter.com/KRF87t37ch
— ANI (@ANI) November 7, 2020
मूवी लक्ष्मी के जरिये Akshay Kumar ने ट्रांसजेंडरों को किया सपोर्ट
चुनाव आयोग के तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक तीसरे चरण के लिए 19.77 फीसदी मतदान हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मतदाताओं ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने के लिए कहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश की लोगों से मतदान की अपील की है।
इसी चरण में सिमरी बख्तियारपुर और मधेपुरा सीट पर भी मतदान होना है। सिमरी बख्तियारपुर से विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी और मधेपुरा से जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव चुनाव लड़ रहे हैं। इस चरण में महागठबंधन के कई कद्दावर नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर है।
पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी और सहरसा से राजद उम्मीदवार लवली आनंद ने बूथ नंबर 209 में मतदान किया। उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन मतदान को डिस्टर्ब कर रहे हैं। जहां 7 बजे से मतदान होना था वहां 9 बजे शुरू किया गया है। मतदाताओं को परेशान किया जा रहा है। हम चुनाव आयोग को फैक्स करेंगे।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मतदाताओं से बढ़कर चढ़कर मतदान करने की अपील की है। सुशील मोदी ने ट्वीट कर मतदातओं से अपील की है कि तीसरे व अंतिम चरण के मतदान में बड़ी संख्या में घरों से निकल कर राज्य की समृद्धि, प्रगति व खुशहाली के लिए वोट करें। आपके एक-एक वोट से ही बिहार का भविष्य संवरेगा और प्रगति की गति और तेज होगी। हां, इस दौरान कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आवश्यक एहतियात जरूर बरतें।