Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना 20 सितंबर को हो सकती है जारी, इतने चरणों में होगी वोटिंग

पांच राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान आज

पांच राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान आज

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग शुक्रवार को कुछ दिशा-निर्देश जारी कर सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2-3 चरणों में बिहार विधानसभा के चुनाव संपन्न कराए जा सकते हैं। नवंबर के आखिर तक बिहार में चुनाव खत्म हो जाएंगे।

सूत्रों का यह भी कहना है कि राष्ट्रपति शासन लगाकर बिहार में चुनाव कराने की जो आशंका जताई जा रही थी उसे खारिज किया जा रहा है। चुनाव आयोग के बीच मंत्रणा चल रही है कि बिहार में वोटिंग दो-तीन चरणों में संपन्न कराए जाएं। ऐसे में आशंका है कि अगर दो-तीन चरणों में चुनाव होते हैं तो इसकी घोषणा में विलंब हो सकता है। 2015 के विधानसभा चुनाव की घोषणा 9 सितंबर को हुई थी। उस दौरान बिहार में छह चरणों में चुनाव हुए थे।

राजद सुप्रीमो लालू की सुरक्षा में तैनात 9 जवान कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

20 सितंबर तक अधिसूचना जारी होने का अनुमान

चुनााव आयोग 20 सितंबर या इसी के आसपास की तारीख पर चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है। कोरोना काल में वोटिंग प्रक्रिया कैसे निपटाई जाए? इसकी एक विस्तृत गाइडलाइंस जारी की जा सकती है। वह गाइडलाइंस शुक्रवार शाम तक जारी हो सकता है। गाइडलाइंस को लेकर चुनाव आयोग लंबी बातचीत कर चुका है।

बिहार के जिलाधिकारियों के साथ बैठक करेगा चुनाव आयोग

सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार दोपहर में बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली स्थित चुनाव आयोग के दफ्तर में बैठक शुरू होगी। इसमें विस्तृत गाइडलाइंस पर मुहर लग सकती है। दिशा निर्देश में प्रचार के तरीके, बुजुर्गों के लिए वोटिंग की प्रक्रिया आदि सभी बातों की विस्तृत जानकारी होगी। सूत्रों का यह भी कहना है कि सोमवार को बिहार के सभी जिलाधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर चुनाव आयोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर सकता है।

सीएम नीतीश ने भी दिए थे तय समय पर चुनाव होने के संकेत

यहां बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गुरुवार को कई प्रोजेक्ट के शिलान्यास और उद्धाटन के मौके पर संकेत दिए थे कि बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान सितंबर में हो सकता है।

Exit mobile version