Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार विधानसभा चुनाव : तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हें वैक्सीन दूंगा

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा का चुनावी वादा सत्ता में आए तो जनता फ्री में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। यह वादा सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गया है। बता दें कि भाजपा ने गुरुवार को बिहार चुनाव में जनता के लिए अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी किया है। इसमें उसने जनता को कोरोना वैक्सीन का वादा भी किया है। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है। विपक्ष ने भी इस वादे पर सवाल उठाए हैं।

फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने भी तंज कसते हुए इसे नारे में तब्दील कर दिया

फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने भी तंज कसते हुए इसे नारे में तब्दील कर दिया है। वह लिखते हैं, ‘तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हें वैक्सीन दूंगा।

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कटाक्ष करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है, ‘वोट के बदले “पैसा” तो सुना था, मगर आज तो “वैक्सीन” के बदले वोट।

यूट्यूबर ध्रुव राठी लिखते हैं कि कोरोना वैक्सीन का भी राजनीतिकरण कर दिया। दूसरे राज्यों के भारतीयों का क्या होगा? क्या उन्हें फ्री कोरोना वैक्सीन के लिए चुनाव का इंतजार करना पड़ेगा?

पत्रकार पु्ण्य प्रसून वाजपेयी अपने ट्वीट में लिखते हैं, ‘दीवालियापन… चुनाव है तो बिहार में कोरोना वैक्सीन फ्री…बाकि जगह…!!

Exit mobile version