पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। बिहार सरकार के उद्योग मंत्री और पार्टी के दलित चेहरे श्याम रजक ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक श्याम रजक पिछले कई दिनों से पार्टी में अपनी अवहेलना से परेशान थे। इस कारण उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला ले लिया है।
श्याम रजक पार्टी छोड़ने के बाद फिर राजद में होंगे शामिल !
मिली जानकारी के मुताबिक श्याम रजक पार्टी छोड़ने के बाद फिर से अपने पुराने घर यानी राजद में शामिल होंंगे। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि बाकी है। श्याम रजक सोमवार को 12 बजे विधानसभा अध्यक्ष के पास जाकर पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा देंगे। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इसे जेडीयू के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है।
शिवपाल यादव बोले- समाजवादियों को एकजुट करने के लिए किसी भी कुर्बानी को तैयार
श्याम रजक को किसी जमाने में लालू का खास कहा जाता था
श्याम रजक को किसी जमाने में लालू का खास कहा जाता था और उनके साथ रामकृपाल यादव की जोड़ी लालू के राम-श्याम के रूप में प्रचलित थी। रजक लालू यादव के करीबी थे। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह बिहार की राबड़ी देवी सरकार के मन्त्रिमण्डल में मंत्री थे।
लालू-राबड़ी से मोह भंग होने के बाद श्याम 2009 में जेडीयू में शामिल हो गए थे। वह 2010 में जेडीयू के कोटे से विधायक बने और मंत्री बने, लेकिन जब रजक 2015 में महागठबन्धन से विधायक बने थे। तो उनको नीतीश सरकार में मंत्री नहीं बनाया गया था। राजद का साथ छोड़ बीजेपी के साथ आने पर रजक को नीतीश कुमार ने फिर से मंत्री बनाया था ऐसे में ये कयास फिर से लगाए जा रहे हैं कि श्याम रजक चुनाव से पहले एक बार फिर से अपने पुराने घर यानी राजद का रूख करेंगे।