Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार विधानसभा चुनाव: जदयू और भाजपा के सीट बंटवारे पर लगी मुहर,लोजपा एनडीए से आउट

Bihar assembly elections

Bihar assembly elections

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर एनडीए ने भी अंतिम मुहर लगा दी है। सूत्रों की मानें तो बिहार चुनाव में भाजपा और जदयू आधी-आधी सीटों से चुनाव लड़ेंगे।

विधानसभा की 243 सीट में जदयू और भाजपा 119 -119 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे और शेष पांच सीटों को जीतनराम मांझी की हम के लिए छोड़ा गया है। शनिवार देर रात तक चली बैठक में भाजपा और जदयू ने इसी फॉर्मूले पर अपनी सहमति बनाई। हालांकि लोक जनशक्ति पार्टी को इससे बाहर रखा गया है।

डीजीपी जम्मू-कश्मीर बोले-आतंकवाद से कुछ भी हासिल नहीं हो सकता

बता दें कि इससे पहले चिरान पासवान ने शुक्रवार को कहा था कि संसदीय दल की बैठक में इस बात पर फैसला हो जाएगा कि क्या लोजपा, एनडीए में शामिल होगी या नहीं। पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान की तबीयत खराब होने की वजह संसदीय दल की बैठक को टाल दिया गया था।  बता दें कि जदयू, भारतीय जनता पार्टी से करीब 15 से 20 सीटें ज्यादा लड़ने पर विचार कर रही थी, लेकिन भाजपा के नेता सीटों को बराबर बांटने पर अड़े हुए थे। इस बंटवारे में लोक जनशक्ति पार्टी को बिल्कुल अलग रखा गया है। चिरान पासवान के अलग रुख होने की वजह से नीतीश कुमार की जदयू  लोजपा को लेकर सहमत नहीं थी।

भाजपा ने अपनी आधी-आधी सीटों का फॉर्मूला सेट किया हुआ था और जदयू के सामने यह प्रस्ताव रखा गया कि लोकसभा की तर्ज पर ही विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा जाए। जिसे अंत में जदयू ने माना और फिर एक-एक सीट पर चर्चा करके इस पर सहमति दी।

 

Exit mobile version