पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत इन 30 सीटों पर मतदान का समय समाप्त हो गया है। इसके अलावा 41 विधानसभा सीटों पर फिलहाल मतदान जारी है। हालांकि ईवीएम में खराबी आने और देर से मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के कारण जमुई 12 बूथों पर शाम सात बजे तक मतदान होगा।
जमुई जिले के 12 मतदान केंद्रों पर 7 बजे शाम तक वोटिंग के लिए डीएम ने की अनुशंसा, शाम 4 बजे तक ही होना था वोटिंग, तकनीकी खराबी के कारण देर से शुरू हुआ मतदान। बता दें कि जमुई जिले में इस पर काफी संख्या में ईवीएम खराब होने की सूचना मिली थी। जिले के 4 विधानसभा सीट में अब तक लगभग 200 मशीन खराब होने की बात कही जा रही थी। डीएम ने जमुई विधानसभा सीट के 41 मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन खराब होने की बात स्वीकार की थी। वहीं कई जगहों पर मशीन खराब रहने के कारण वोटरों ने हंगामा किया। जमुई के कृत्या नंद मध्य विद्यालय मलयपुर बूथ संख्या 179 में मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया। ईवीएम ख्रराब होने के कारण मतदाता गुस्से में थे।
बिहार की 71 विधानसभा सीटों पर शाम 3 बजे तक 46.29 फीसदी मतदान
26 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही वोटिंग का समय
कटोरिया (सु), बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, मसौढ़ी (सु), पालीगंज, चेनारी (सु), सासाराम, काराकाट, गोह, ओबरा, औरंगाबाद, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज (सु), बाराचट्टी (सु), बोधगया (सु), टिकारी, रजौली (सु), गोविंदपुर, सिकन्दरा (सु), जमुई, झाझा, व चकाई।
चार विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक
चैनपुर, नवीनगर, कुटुम्बां (सु), रफीगंज।
85 वर्षीय बालचंद यादव ने वोट देने के बाद ली अंतिम सांस
गया के बोधगया विधानसभा क्षेत्र के 85 वर्षीय बालचंद यादव ने वोट देने के बाद ली अंतिम सांस। बोधगया विधानमतदान केंद्र संख्या 123 काजीचक वोट देने के बाद घर लौटे और उनकी मृत्यु हो गई । वहीं मतदान प्रक्रिया के दौरान दो अलग -अलग जगहों पर दो की मौत हो गई है। पहली मौत सासाराम के काराकाट विधानसभा के उदयपुर गांव में मतदान करने आये एक अधेड़ की मौत मतदान केंद्र पर हो गई। वहीं दूसरी मौत नवादा के एक मतदान केंद्र पर बीजेपी के एक पोलिंग एजेंड की हार्टअटैक से मौत हो गई है।
नवादा के नारदीगंज में मतदान के दौरान झड़प, एक जख्मी। थाना क्षेत्र के मसौढा गांव के मतदान केंद्र संख्या 71 में मर्जी के खिलाफ वोट करने पर असामाजिक तत्वों ने खालिद नाम के व्यक्ति को पीटकर घायल कर दिया। उसके सिर में गंभीर चोट लगी है। इस घटना से गुस्साए लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।